November 23, 2024

8 वाहनों पर कार्रवाई, वसूला गया 16 हजार जुर्माना

कोरबा। आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही पुलिस महकमा निर्वाचन आयोग से जारी गाइडलाइन का पालन हर हाल में सुनिश्चित करने जुट गया है। ऐसे में यह भी जरूरी हो जाता है कि आने-जाने वाले वाहनों के भीतर क्या हो रहा है, उस पर सटीक नजर रखी जा सके। इसके मद्देनजर यातायात पुलिस ने ऐसे वाहनों को रोककर कार्यवाही की, जिनके शीशे ब्लैक फिल्म से कवर थे। यातायात पुलिस ने टीपी नगर चौक ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 8 वाहनों से 16 हजार का जुर्माना वसूला है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस व प्रशासन की उडऩदस्ता टीम ने वाहन जांच तेज कर दी है। जिले में अनेक स्थानों पर वाहनों की जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है। ब्लैक फिल्म लगे चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई के साथ ही आगे शीशा पारदर्शी रखने का निर्देश दिया गया है। दरअसल चुनाव के दौरान संदिग्ध सामग्रियों का परिवहन करने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है। इस निगरानी में शीशे पर लगी काली फिल्म बाधा न बनें, इसलिए ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर विशेष निगरानी करते हुए यह कार्यवाही की जा रही है।

Spread the word