कोलकर्मियों के बोनस से कोरबा के बाजार में आएगी बहार
कोरबा। कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियां अपने 2.27 लाख कोयलाकर्मियों के बीच 21 अक्तूबर तक 18 सौ करोड़ रुपए का भुगतान करेंगी। कोरबा के एसईसीएल कर्मियों के खाते में भारी भरकम बोनस राशि आएगी। यूं तो बोनस कई कंपनियां भी देती हैं, लेकिन कोरबा में कोयले का बोनस सबसे ज्यादा होता है। जिले के हर इलाके में कोयलांचल है। एसईसीएल के कारण कोरबा सबसे सघन कोयला क्षेत्र है। जिले में कई खदानें हैं। करोड़ों में कोयलाकर्मियों को बोनस का भुगतान होगा। यानी कोयला कर्मियों की पूजा बल्ले-बल्ले होगी।