December 23, 2024

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने ASI का अपहरण कर की हत्या, सड़क पर फेंका शव

बीजापुर से लापता ASI नागैय्या कोरसा की नक्सलियों ने हत्या कर दी है. हत्या के बाद नक्सलियों ने ASI का शव कुटरू-बीजापुर मार्ग पर केतुलनार के नजदीक सड़क पर फेंक दिया था. ASI नागैय्या कोरसा रविवार को छुट्टी लेकर निकते थे जहां मंगापेटा के पास लावारिस हालत में उनकी बाइक मिली थी. एसपी कमलोचन कश्यप ने अपहरण की आशंका जताई थी. ASI चेरामंगी गांव के रहने वाले थे और कुटरू थाने में पदस्थ थे.

Spread the word