गांव में घुसकर हाथियों ने मचाया उत्पात, कई मकान किए ध्वस्त
कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां के पसान रेंज में पड़ोसी जीपीएम जिले के मरवाही परिक्षेत्र से अचानक धमके हाथियों ने आधी रात को रेंज के पलामू कुम्हरी दर्री गांव में भारी कहर ढाते हुए आधा दर्जन ग्रामीणों के मकान को ध्वस्त कर दिया। वहीं एक ग्रामीण के बाड़ी में पहुंच वहां लगे मकई की फसल को भी रौंद दिया। हाथियों का उत्पात यहां काफी देर तक चला। इस दौरान ग्रामीण हाथियों के डर से अपने-अपने घरों में दुबके रहे।
हाथियों के उत्पात से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया है। इससे पहले हाथियों ने बलबहरा व तरईमार में उत्पात मचाते हुए फसलों को तहस-नहस कर दिया। जानकारी के अनुसार वनमंडल कटघोरा के केंदई रेंज में 47 हाथी पहले से मौजूद हैं और लगातार उत्पात मचा रहे हैं, जिससे वन अमले के साथ-साथ क्षेत्रवासी परेशान हैं। मरवाही से पहुंचे हाथियों के आते ही उत्पात मचाए जाने से उनकी परेशानी और भी बढ़ गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि केंदई व एतमानगर रेंज में अलग-अलग झुंडों में घूम रहे हाथी अब एक साथ एकत्रित हो गए हैं और केंदई रेंज के कापा नवापारा-कोयलारगडरा जंगल में डेरा डाल दिए हैं। जिससे हाथियों की निगरानी में आसानी हो रही है। मरवाही रेंज से धमके हाथियों ने पलामू गांव में जिन ग्रामीणों के मकान को निशाना बनाया उनमें सितंबर सिंह पिता गंंगा सिंह, दुर्गावती पति सुखनंदन, शिवनारायण, राजू सिंह पिता शिवनारायण, अमर सिंह पिता रामधन व रामप्रसाद बताए गए हैं। इन लोगों ने परिवार समेत भागकर जान बचाई, जबकि इंदरसाय की बाड़ी में पहुंचकर हाथियों ने वहां लगे फसल को तहस-नहस कर दिया। इधर कोरबा कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में भी हाथियों के फसल रौंदे जाने का सिलसिला जारी है। यहां के कलमीटिकरा गांव में 25 तथा 3 हाथी कुदमुरा बिट के धवन नाला जंगल में घूम रहे हैं। हाथियों ने दोनों ही स्थान में ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर धान की फसल को तहस-नहस कर दिया है। वन अमला मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आंकलन करने में जुट गया है।