December 24, 2024

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने ग्रहण किया पदभार

कोरबा। जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (आईपीएस) ने शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। वे कार्यालय के सभागार में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए पुलिस दोस्त बनेगी तो अपराधियों के लिए दुश्मन होगी। कोरबा पुलिस बेहतर पुलिसिंग की मिसाल पेश करेगी, इसका उन्होंने विश्वास दिलाया। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में बेहतर पुलिसिंग उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि अच्छे के लिए अच्छा और बुरे के लिए बुरा रहेगा। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए उन्हें कोरबा में जिम्मेदारी दी गई है। उनका प्रयास होगा कि वो सभी तक पहुंच सकंे। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा भी मौजूद रहे। तेज तर्रार जितेंद्र शुक्ला इससे पहले सुकमा और राजनांदगांव जिले की कमान संभाल चुके हैं।

Spread the word