December 24, 2024

जयसिंह ने काली मंदिर में दर्शन के बाद किया जनसंपर्क

कोरबा। कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क का सिलसिला शुरू कर दिया है। एसईसीएल स्थित काली मंदिर एवं तुलसी नगर डीडीएम स्कूल रोड स्थित राम दरबार में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र में मतदाताओं से सीधा जनसंपर्क कर उनका समर्थन मांगा। इसी तरह मुड़ापार हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद क्षेत्र के लोंगो से जनसंपर्क किया। खास बात यह रही कि इस दौरान उनके साथ कारवां बढ़ता ही गया और लोग खुद-ब-खुद जुड़ते गए। भारी उत्साह देखा गया। लोग उन्हें समर्थन देने के लिए आगे आते गए। जनता का उत्साह देखने लायक रहा है। उनके साथ जनसंपर्क में स्थानीय कांग्रेस के पदाधिकारी व महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल रहीं।

Spread the word