November 23, 2024

कुसमुंडा के पंडालों में पहुंचने लगे लोग

-अभिषेक आदिले
कोरबा (कुसमुंडा)।
नवरात्र के प्रारंभ होते ही चौक-चौराहों में निर्मित दुर्गा पंडालों में लोग पहुंचने लगे हैं और माता के दर्शन कर रहे हैं। इस वर्ष कुसमुंडा में मां कुष्मांडा दाई समिति ने कुछ बदलाव भी किए हैं ताकि आम लोग कार्यक्रम व दशहरा उत्सव का आनंद उठा सकें। इंदिरा स्टेडियम में व्यवसायियों ने अपनी दुकानें लगाई हैं। इस संबंध में कुछ लोगों का कहना था कि सभी दुकानों को व्यवस्थित तरीके से लगाया गया है। इससे पूर्व दुकानों के अव्यवस्थित तरीके से लगने के कारण वाहन पार्किंग की समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ता था। इस वर्ष व्यवस्थित रूप से आयोजन होने से लोग राहत की सांस ले रहे हैं।

इस वर्ष मां कुसमुंडा दाई समिति ने प्रथम बार मेला का आयोजन किया है। मेले के प्रति आम नागरिकों का रुझान बना हुआ है। रोजाना रात 8 से 10 बजे तक ओपन गरबा का आयोजन किया जा रता है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रतिदिन पुरस्कृत किया जा रहा है। अष्टमी के दिन लाइफ सिंगर सारिका बैंड के साथ गरबा नाइट, नवमी के दिन स्तुति जायसवाल इंडियन आइडल, दशमी को रावण दहन के पश्चात आर्केस्ट्रा का मुख्य कार्यक्रम रखा गया है।

Spread the word