January 12, 2025

उरगा-हाटी मार्ग में गड्ढों से बढ़ी दुर्घटना का आशंका

कोरबा। उरगा-हाटी मार्ग पर बरसात में बने गड्ढे यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। इस ओर न तो लोक निर्माण विभाग के अफसर ध्यान दे रहे हंै न ही ठेकेदार सुधार कार्य कर रहा है। मार्ग में चलने वाले यात्री इसका दर्द झेल रहे हैं। छत्तीसगढ़ रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग ने उरगा-हाटी मार्ग का निर्माण ठेका पद्धति से राशि 97.27 करोड़ रुपये से कराया है। बरसात में उरगा-हाटी निर्मित 46 किलोमीटर की सड़क पर बीच-बीच में गड्ढे बन गए हैं, जो मार्ग में चलने वाले वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। मार्ग पर सुधार कार्य करना आवश्यक हो गया है, जिससे दुर्घटना से बचा जा सके।

Spread the word