March 18, 2025

सहायता अभियंता को दी गई विदाई

कोरबा। तुलसी नगर जोन के समस्त अधिकारी कर्मचारी व आउटसोर्सिंग साथियों ने सहायक अभियंता तुषार सिन्हा के धमतरी स्थानांतरित होने पर भावभीनी विदाई दी। वहीं बी.पी. अनंत सहायक अभियंता के पदांकन होने पर स्वागत किया। कर्मचारी साथियों ने सहायक अभियंता तुषार सिन्हा को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर सहायक अभियंता उपसंभाग सीके राठौर, कनिष्ठ अभियंता अंजुलेस पैंकरा, सेक्शन आफिसर आरके अग्रवाल, लाइन निरीक्षक विशाल सिंह, शहर संभाग से कार्यालयीन स्थापना प्रभारी राहुल गुप्ता, सलिल शर्मा, साकेत के अलावा तुलसी नगर जोन से सीमा खलखो, उमेश यादव, नवरतन बरेठ, पुष्पेन्द्र बैस, ओमी खैरवार, सुरेन्द्र मरावी, आई पी मैत्री, हरिश राठौर, मलयाद्री रेड्डी, बसंत पटेल, सतीश साहू, गजेन्द्र कौशिक, छत्रपाल सिंह, देवानंद बढ़ई, सूरज बंगाली, यशवन्त राठौर इत्यादि उपस्थित रहे।

Spread the word