November 7, 2024

30 दिन की ड्यूटी वाले कर्मी ही बोनस के दायरे में

शर्तों के अधीन आने वाले कामगार होंगे वंचित

कोरबा। कोयला कर्मियों को दुर्गा पूजा बोनस 85 हजार रुपए देने निर्णय हो चुका है। जल्द ही भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। इस बीच प्रबंधन ने भुगतान को लेकर कई शर्तें लगा दी हैं। इन शर्तों के अधीन आने वाले कामगारों को बोनस राशि से वंचित होना पड़ेगा ।
कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों में कार्यरत कामगारों को ऐलान के बाद बोनस का इंतजार है। 85 हजार रुपए बोनस का भुगतान 21 अक्टूबर या उससे पहले करने का आदेश पहले ही जारी हो चुका है। हालांकि बोनस भुगतान के लिए जारी आदेश पर गौर करें तो इसके लिए कई शर्तें प्रबंधन ने लगा दी हैं। इस दायरे में आने वाले कामगारों को बोनस नहीं मिलेगा। यह आदेश आवश्यक कार्यवाही के लिए सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से जारी किया गया है। शर्तों के मुताबिक वर्ष 2022-23 के दौरान कम कम 30 कार्य दिवसों तक काम करने वाले कामगार प्रोरेटा के आधार पर बोनस भुगतान के लिए पात्र होंगे। धोखाधड़ी, दंगाई या हिंसक व्यवहार, चोरी, दुरूपयोग व कंपनी की संपत्ति में तोड़फोड़ के लिए सेवा से बर्खास्त किए गए कामगारों को इसका भुगतान नहीं किया जाएगा। वर्ष के दौरान प्रशिक्षु अधिनियम 1961 के तहत समेकित स्टाइपेंड पाने वाले प्रशिक्षु बोनस भुगतान के लिए पात्र नहीं होंगे। वर्ष के दौरान स्टाइपेंड प्राप्त करने वाले कंपनी प्रशिक्षु इस अवधि के लिए बोनस भुगतान के लिए भी पात्र नहीं होंगे। हालांकि वे अनुदानित आधार पर नियमित वेतनमान में रखे जाने की तिथि से बोनस पाने के हकदार होंगे, बशर्तें की वे अन्य शर्तों को पूरा करते हों । वीआरएस लेने, सेवानिवृत्ति, सेवाकाल में मृत्यु, इस्तीफा देने वाले के ऊपर निर्धारित अन्य शर्तों को पूरा करने पर प्रोटाटा आधार पर उपरोक्त भुगतान के पात्र होंगे।

Spread the word