March 19, 2025

बस स्टैंड मां दुर्गा उत्सव समिति हरदीबाजार ने धूमधाम से किया माता रानी का विसर्जन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार ने बुधवार को विशू श्रीवास आर्केस्ट्रा के रोड शो के साथ नाचते गाते हुए बस स्टैंड से थाना पीछे मोहल्ला, बस्ती रोड, बस स्टैंड, कॉलेज चौक व पुन: बस्ती रोड स्थित तालाब में नम आंखों से माता रानी को विसर्जित किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, सचिव विनय चंद्राकर, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, पंकज धुरवा,दुर्गेश डिक्सेना,राजू गुप्ता, बंटी राठौर, सुर्या यादव, सुरेंद्र राठौर ,बजरंग यादव, तरुण डिक्सेना, जयप्रकाश राठौर, नरेंद्र आहिर, डॉ. गणेश प्रभुवा, यक्ष आदित्य, रमेश लल्लू राठौर, रामलाल प्रजापति, विकास कंवर, बबला मरकाम, राहुल कश्यप, देवेश शर्मा, आशीष अग्रवाल, राहुल डिक्सेना, राजाराम राठौर, राजू राठौर, कलेश्वर पंडा, हेम साहू, परमेश्वर निर्मलकर, प्रताप कंवर, समीर जायसवाल, राहुल प्रजापति, विमलेश जायसवाल, चंदराम यादव, रतन रजक, आचार्य हीरालाल पाण्डेय, यजमान ललित डिक्सेना, गोपाल गुप्ता, जयप्रकाश राठौर सहित अन्य सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Spread the word