December 24, 2024

बुधवार को 8 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन पत्र, 3 अभ्यर्थियों ने जमा किया नाम-निर्देशन पत्र

0 अब तक जिले में 48 व्यक्तियों ने लिया नामांकन पत्र
कोरबा।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कोरबा जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन की कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को कुल 8 नाम निर्देशन पत्र खरीदे गए। आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-20 रामपुर के लिए 1, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-21 कोरबा के लिए 3, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-22 कटघोरा के लिए शून्य तथा विधानसभा क्रमांक-23 पाली-तानाखार के लिए 4 व्यक्तियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार की देख-रेख तथा दिशा निर्देशन में जिला निर्वाचन कार्यालय से नामांकन प्रक्रिया की कार्रवाई प्रारंभ की गई। नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन बुधवार को कुल 8 नाम निर्देशन पत्र निर्वाचन कार्यालय से इच्छुक अभ्यर्थियों ने क्रय किया। साथ ही जिले में आज 3 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किया। नामांकन जमा करने वाले अभ्यर्थियों में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 22 से भारतीय जनता पार्टी से प्रेम चन्द्र पटेल, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से सुरेन्द्र प्रसाद राठौर एवं आम आदमी पार्टी से चंद्रकांत डिक्सेना शामिल हैं। इस प्रकार अब तक जिले में कुल 48 व्यक्तियों ने नाम-निर्देशन पत्र लिए हैं एवं कुल 5 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए हैं।

Spread the word