एचएमएस नेता रेशमलाल यादव कटघोरा, बालमुकुंद रामपुर और छत्रपाल पाली-तानाखार से जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे
कोरबा। जनता कांग्रेस छतीसगढ़(जोगी) से एचएमएस नेता रेशमलाल यादव कटघोरा सीट के उम्मीदवार होंगे।पूर्व में जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अमित जोगी व ऋचा जोगी के इस सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा थी। इसी तरह विधानसभा रामपुर क्षेत्र से बालमुकुंद राठिया को मैदान में उतारा है। तो वही विधानसभा क्षेत्र पाली-तानाखार से छत्रपाल सिंह कंवर को अपना प्रत्याशी बनाया है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के प्रदेश प्रवक्ता दीप नारायण सोनी ने तीनों प्रत्याशियों को पार्टी की रीति नीति से गमछा पहनाकर तीनों प्रत्याशियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दिए।
लेकिन जनता कांग्रेस के उम्मीदवार 90 विधानसभा में चुनाव लड़ रहे हैं ऐसी स्थिति में अमित के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी अपने उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार की रहेगा. इसलिए उन्होंने अपना कदम चुनाव लड़ने से पीछे खिंच लिया. बता दे कि जोगी कांग्रेस की लीडर डॉ.रेणु जोगी कोटा विधानसभा और ऋचा जोगी अकलतरा विधानसभा से चुनाव लड़ रही हैं। ऋचा जोगी को दो सीट अकलतरा और कटघोरा सीट से चुनाव लड़ाने की भी चर्चा थी। रेशमलाल यादव भी पिछड़ा वर्ग से आते हैं यादव श्रमिक नेता हैं इसलिए उनकी पकड़ भी दीपका गेवरा कोयंचल क्षेत्र में अधिक है. यहां यादव समाज के भी मतदाता बड़ी तादाद में हैं। इस अवसर पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के वरिष्ठ नेता पवन अग्रवाल और उनके समर्थक वैभव शर्मा उपस्थित रहे।