December 23, 2024

शरद पूर्णिमा के दिन गौरी शंकर मंदिर में अखंड रामायण पाठ का हुआ वाचन

0 शारदा महिला रामायण समिति के कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर लोगो ने हिस्सा लिया
कोरबा। शरद पूर्णिमा के दिन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदा महिला रामायण समिति के तत्वाधान में श्रीमती रोहिणी पांडेय के नेतृत्व में श्री राम चरितमानस अखण्ड पाठ का 25 वर्षीय रेखा शर्मा (रामकिशोर शर्मा) के सौजन्य से श्री गौरी शंकर मंदिर सेक्टर-3 बालको में किया गया। श्रीराम चरित मानस गायन-वाचन में कथा वाचकों ने राम चरित्र मानस के सातों कांड का विशेष महत्व बताते हुए कहा कि राम चरित्र मानस मानव का सदैव मार्गदर्शन करता हैं।
इस प्रकार से राम चरित गायन-कथा समापन पश्चात हवन आरंभ करने के पूर्व पंडित चंद्रशेखर जोशी ने चारों ओर रामरक्षास्रोत बोलते हुए एक रेखा खींचा ताकि किसी भी प्रकार की नकारात्मक शक्तियां पूजा तथा संकल्प को खंडित नहीं कर पाए। हवन आरंभ करने के पूर्व इष्टदेव, गुरुदेव तथा पितृगणों तथा बड़ों को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लेकर हवन गौरीशंकर मंदिर बालको में हनुमानजी के समक्ष पूर्णाहुति पूर्ण हुआ।

Spread the word