December 25, 2024

खेत में पलटा तेज रफ्तार ट्रेलर, फसल को हुआ नुकसान

कोरबा। कोरबा-सक्ती मुख्य मार्ग पर तिलकेजा मोड़ के पास कोरबा से आ रहा कोयला लोड ट्रेलर खेत में जा पलटस। इससे खेत में तैयार फसल को नुकसान हुआ है। खेत मालिक धान को काटने वाला ही था कि तभी यह दुर्घटना घट गई। घटना से किसान को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद से ट्रेलर ड्राइवर फरार है। हादसे का कारण वाहन की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है।

Spread the word