प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबी के समीप पीएम सड़क कीचड़ से सराबोर, आवागमन में परेशानी
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी (धतूरा) के मेन रोड प्रधानमंत्री सड़क से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने कीचड़ से भरी सड़क पर राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है। इस सड़क पर रोजाना हजारों की तादाद में लोगों का आवागमन होता है। ग्राम कोरबी में धान खरीदी केंद्र है, जहां कृषकों को अपने धान बेचने के लिए आना-जाना पड़ता है। वे इस कीचड़युक्त सड़क से होकर धान खरीदी केंद्र जाने मजबूर हैं।
इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं को भी आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग में रोजाना यात्री बस भी संचालित है, इसके बावजूद ग्राम पंचायत के सरपंच, जनपद सदस्य सहित जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। बारिश से पूर्व इस सड़क के धूल डस्ट से लोग परेशान थे। अब बारिश के बाद कीचड़ से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसा लगता है कि इस सड़क को बनाने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। देखना होगा कि इस बार सरकार बदल जाने के बाद भाजपा शासन में सड़क बन पाती है या नहीं। ऐसे तो क्षेत्र के लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक प्रेमचंद पटेल के होने पर आशा जताई है कि क्षेत्र में विकास कार्य प्रगति पर होगी।