March 17, 2025

आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने डॉ. रमन से सौजन्य मुलाकात

कोरबा। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से शनिवार को विद्युत आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के प्रदेश पदाधिकारी संयुक्त महामंत्री दर्शन कुमार रजक एवं जिला अध्यक्ष कोरबा, उपाध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान डॉ. रमन से विभाग में कार्य कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को विभागीय वेतन समायोजन जैसे मुद्दों पर चर्चा की। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन पदाधिकारियों को 100 दिन के भीतर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नियमितीकरण के लिए कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें विद्युत विभाग, आउटसोर्सिंग ठेका श्रमिक संघ के पदाधिकारी सदस्य होंगे।

Spread the word