October 6, 2024

दीपका में आहार किट का वितरण व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कोरबा। एसईसीएल दीपका क्षेत्र द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) मद से परियोजना प्रभावित ग्राम मलगांव मे पौष्टिक आहार किट का वितरण एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम मलगांव के आंगनबाड़ी केंद्र तथा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में दर्ज गर्भवती व शिशुवती माताओं और बच्चों सहित कुल 214 लाभार्थियों को पौष्टिक आहार किट का वितरण दीपका क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने किया। इस अवसर पर ग्राम मलगांव की सरपंच धनबाई कुंवर भी उपस्थित रहीं। पौष्टिक आहार किट वितरण कार्यक्रम के साथ आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में ग्राम मलगांव के लगभग 200 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। अधिकतर सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीज थे, जिनको जांच उपरांत नि:शुल्क दवाई प्रदान की गई।

Spread the word