सड़क की मिट्टी का हो रहा कटाव, जतन नहीं किए गए तो मार्ग हो सकता है क्षतिग्रस्त
कोरबा। ग्रामीण क्षेत्र की प्रमुख सड़क की मिट्टी का कटाव तेजी से हो रहा है। समय रहते जतन नहीं किए गए तो कभी भी सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो सकता है।
पोड़ी-उपरोड़ा से लगे तान नदी के किनारे होते लगभग डेढ़ किलोमीटर की सड़क गुजरी है, जो ग्राम लेपरा तक जाती है। इस मार्ग से करीब 10 पंचायत के ग्रामीण आवागमन करते हैं। नदी के पानी के बहाव से मिट्टी का कटाव होते हुए सड़क के करीब पहुंच गया है। बारिश में नदी का जल स्तर बढ़ने व तेज बहाव से मिट्टी का कटाव होने से सड़क को नुकसान पहुंचने की संभावना बनी हुई है। जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में उक्त मार्ग से लोगों का आवागमन अवरूद्ध हो सकता है। इस समस्या की ओर लेपरा पंचायत द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नदी का दिन-प्रतिदिन विस्तार हो रहा है। सड़क से कुछ ही फीट दूर रहा गया है। जल्द ही रिटर्निंग वॉल नहीं बनाया जाता है तो बारिश में सड़क को नुकसान हो सकता है। इससे मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो जाएगा।