November 8, 2024

ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, नहीं बटी चिट्ठी

कोरबा। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आव्हान पर ग्रामीण सेवक मंगलवार से अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों में ताले लटक गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में चिट्ठी-पत्री नहीं बटी। उप डाकघरों से डाक के थैले आगे नहीं बढ़े।
ग्रामीण डाक सेवक अपनी सात सूत्रीय मांगों में आठ घंटे का समान काम व समान वेतनमान, कमलेश चन्द्र कमेटी की रिपोर्ट लागू करने, बारह चौबीस छत्तीस पांच लाख की ग्रेजुएटी, एक सौ अस्सी दिनों को आगे बढ़ाना, एसडीबीएस में तीन प्रतिशत से बढाकर दस प्रतिशत करने, पेंशन प्रदान करने, प्रोत्साहन राशि को बंद कर कार्यभार में गणना, नियमित कर्मचारियों के समान वेतनमान, शाखा डाकघरों में लैपटॉप प्रिंटर ब्राडबैंड उपलब्ध कराने जैसे मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। कोरबा जिले के 106 डाकघरों में लगभग दो सौ अधिक ग्रामीण डाक सेवक कार्य कर रहे हैं। वहीं कुछ प्रधान डाकघर एवं उप डाकघरों में कार्यरत् हैं।

Spread the word