स्टेडियम मार्ग पर अवैध पार्किंग, खराब पार्ट्स का सड़क किनारे लगा ढेर
कोरबा। स्टेडियम मार्ग पर भारी वाहनों से सड़क पर झाडू नहीं लग पा रहा है। धूल से आसपास रहने वाले हजारों लोग पिछले कई साल से परेशान हैं। सड़क पर धूल के कारण गुजरना मुश्किल हो गया है। शाम के बाद यहां विजिब्लिटी कम हो जाती है। अवैध पार्किंग के साथ-साथ भारी वाहनों के मेंटनेंस के बाद खराब पार्ट्स को सड़क किनारे फेंक दिया जा रहा है। इस मुख्य मार्ग में कई जगह सड़क किनारे कबाड़ पड़ा हुआ है। इसके कारण भी सड़क संकरी हो गई है। आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्टेडियम जाने वाले तीनों प्रमुख मार्ग में भारी वाहनों की अवैध पार्किंग और उड़ती धूल से तुलसीनगर, पंप हाउस, राताखार व टीपी नगर इलाके के लोग सबसे अधिक त्रस्त हंै। भारी वाहन सड़क पर कहीं भी खड़ी कर दी जाती है। सड़क पर ही गाड़ियों की मरम्मत की जाती है। कई जगह भारी वाहनों की सफाई सड़क पर की जाती है। कोयला ढुलाई वाले वाहनों के दिनभर इस सड़क पर दबाव होने से क्षेत्र में धूल ही धूल है। सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है। आधी से ज्यादा सड़क पर भारी वाहनों के होने से नगर निगम का अमला भी इस मुख्य मार्ग पर झाडू नहीं लगा पा रहा है। जगह ही नहीं बचती है कि निगम अपना अमला इस सड़क पर झाड़ूलगा सके। स्टेडियम से पेट्रोल पंप, तुलसीनगर सबस्टेशन से लेकर टीपी नगर की ओर आने वाले लोग इस कारण से हलाकान हैं। इन प्रमुख मार्ग पर कई ऐसे व्यापारी हैं जिनका व्यवसाय भारी वाहनों की अवैध पार्किंग से लेकर उड़ती धूल के चलते चौपट हो रहा है। सड़क किनारे ही कई भोजनालय हैं, जहां धूल के कारण लोग जाना कम कर दिए हैं। यही हाल कई अन्य दुकान की है। जो इस क्षेत्र से भारी वाहनों को हटाने की मांग करते रहे हैं।