March 17, 2025

अक्षत कलश यात्रा को गांव में भ्रमण कर किया गया पूजा अर्चना

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के लिए अयोध्या से आई अक्षत कलश को गांव में भ्रमण कराकर बरपाली में पूजा अर्चना किया गया। कलश को शिव मंदिर से निकाल कर बीच बस्ती स्थित मां मड़वारानी मंदिर तक शोभायात्रा के साथ किशन अग्रवाल के नेतृत्व में निकाली गई। अक्षत कलश का जगह-जगह पूजा अर्चना किया गया। इस यात्रा में प्रमोद गुरुद्वान, संदीप अग्रवाल, प्रवीण उपाध्याय, देवराज अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

Spread the word