December 24, 2024

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व में नववर्ष 2024 का मिलन समारोह हुआ आयोजित

कोरबा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व में नववर्ष 2024 पर मिलन समारोह आयोजित किया गया। शुभकामनाओं के इस कार्यक्रम में मुख्य अभियंता डॉ. हेमंत सचदेवा ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं संगठन के पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर डॉ. सचदेवा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हमारे निष्ठावान कर्मी गौरवमयी परंपरा के अनुसार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह से सतत् विद्युत उत्पादन कर अपना बहुमूल्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। प्रदेश को ऊर्जा राज्य बनाने व राष्ट्र के विकास में आप सबकी सहभागिता निरंतर बनी रहे। इन्हीं अपेक्षाओं के साथ नूतन वर्ष 2024 के शुभ अवसर पर हमारे कर्मियों एवं उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये उनके सुख-समृद्धि एवं खुशहाल जीवन की मंगल कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण रूप से विश्वास है वर्ष 2024 में हमारा संयंत्र नये लक्ष्य को प्राप्त करते हुए आप सबके सहयोग और कड़ी मेहनत से निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश्वरी रावत (एस एंड एससी), एल.एन. सूर्यवंशी (एफएम), आशीष श्रीवास्तव (टीएसएस), संजीव कंसल (ओ एंड एम) उपस्थित थे। मंच का संचालन मुख्य रसायनज्ञ सह वरिष्ठ कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिदार ने किया। कार्यक्रम में अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

Spread the word