December 24, 2024

मां मड़वारानी मंदिर पहाड़ ऊपर में दर्शनार्थियों लगी अपार भीड़

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
नव वर्ष के प्रथम दिवस सोमवार को अपनी मनोकामना लेकर पहाड़ ऊपर मां मड़वारानी मुख्य मंदिरों में दर्शनार्थियों की सुबह से ही अपार भीड़ लगी हुई है। श्रद्धालु लंबी लाइन में लगकर दर्शन कर रहे हैं।

वहीं मां मड़वारानी सेवा समिति झींका महोरा मुख्य मंदिर कलमी पेड़ की ओर से श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया जा रहा है। पूरा मड़वारानी पहाड़ मां मड़वारानी की जयकारा शेरावाली से गूंज रहा है। लोग कोरबा-चांपा नीचे मंदिर से पांच किलोमीटर पहाड़ चढ़ाई कर मां मड़वारानी की मुख्य स्थान पर पहुंच कर दर्शन कर रहे हैं।

Spread the word