December 24, 2024

विद्युत ठेका कर्मचारी संघ ने अधीक्षण अभियंता से की स्थानीय बेरोजगारों को अवसर देने की मांग

कोरबा। छत्तीसगढ़ विद्युत ठेका कर्मचारी संघ पदाधिकारियों ने डिस्ट्रीब्यूशन जिला कोरबा के अधीक्षण अभियंता पीएल सिदार से मिलकर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संघ ने अधीक्षण अभियंता के समक्ष मांग रखते हुए कहा कि स्थानीय बेरोजगारों को अवसर दिया जाए। संघ ने यह भी याद दिलाया कि ठेका कर्मचारियों के दो माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। घर चलाने में परेशानी हो रही है। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता सिदार ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश संयुक्त महामंत्री दर्शन कुमार रजक, कोरबा जिला अध्यक्ष लालित बरेट, जिला उपाध्यक्ष एमएल तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Spread the word