December 24, 2024

सड़क में आगे तक पार्किंग को बनाया दुकान, पाथ-वे पर कब्जा

कोरबा। शहर के मुख्य मार्गों पर गाड़ियों की बेतरतीब पार्किंग जाम और हादसे का करण बन रही है। कई सार्वजनिक, निजी संस्थान व प्रतिष्ठान ने पार्किंग की व्यवस्था नहीं की है। कुछ दुकान मालिकों ने पार्किंग तो बनाया, लेकिन थोड़े से मुनाफे के लिए पार्किंग को ही दुकान बना दिया।

कई व्यापारियों ने पाथ-वे पर कब्जा कर लिया है। कई जगह सामानों की प्रदर्शनी लगा दी गई है। इसका असर यातायात पर पड़ रहा है। पैदल राहगीरों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

Spread the word