October 5, 2024

मालवाहक वाहनों के लिए स्टैंड नहीं, बस स्टैंड में खड़ी हो रही गाड़ियां

0 साफ-सफाई को लेकर बरती जा रही लापरवाही, यात्रियों को हो रही परेशानी
कोरबा।
शहर में मालवाहक वाहनों को खड़ी करने के लिए स्टैंड नहीं है। तीन पहिया, चारपहिया और मेटाडोर जैसी गाड़ियां भी बस स्टैंड के एक हिस्से में खड़ी करती हैं। इस कारण यहां पर यात्री गाड़ियों की पार्किंग संभव नहीं है। इन गाड़ियों की पार्किंग से आने जाने वालों को भी समस्या होती है। बस स्टैंड में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। इसके अनुसार साफ-सफाई की कमी है। स्टैंड में कचरा फैला रहता है। जरूरत के अनुसार डस्टबिन भी नहीं लगाया गया है। स्डैंड में रहने वाले कर्मचारियों की मांग है कि निगम की ओर से सफाई कर्मियों की स्थाई पदस्थापना की जाए ताकि कचरा को एक दिन में दो या तीन बार हटाया जाए। स्टैंड की साफ-सफाई की जाए।
समय के साथ कोरबा बस स्टैंड से कम और लंबी दूरी तक चलने वाली बसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल पर कोरबा से बिलासपुर, कटघोरा, चांपा, रायगढ़, जशपुर आदि स्थानों के लिए बसें निकलती हैं। पटना, औरंगाबाद, रांची, बनारस, जगदलपुर और पुरी के लिए भी बसें चलती हैं। आने वाले दिन में कोरबा बस स्टैंड से दूसरे राज्यों के लिए कई और बसें भी चलनी हैं। साडा के कार्यकाल में जब बस स्टैंड का निर्माण किया गया था तब इसके चारों ओर बाउंड्रीवाल बनाया गया था। स्टैंड में आने-जाने के लिए रास्ते बनाए गए थे। अब बाउंड्रीवाल को तोड़कर लोगों ने बस स्टैंड के साइड गेट लगा दिया है। अपनी जमीन पर दुकान बनाकर भाड़े पर दे दिया है। बाउंड्रीवाल को तोड़कर गैर कानूनी तरीके से गेट बना लिया है। यहां गाड़ियां खड़ी हो रही हैं। इससे भी बस स्टैंड में जगह की कमी पड़ गई है। टीपी नगर जोन में सड़क व पार्किंग क्षेत्र में लावारिश पड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए निगम की ओर से समय समय पर कार्रवाई की जाती है, मगर नियमित अभियान नहीं चलाया जा रहा है।

Spread the word