December 25, 2024

छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला मंत्री देवांगन से

कोरबा। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के सदस्यों ने रविवार को वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री से मिलकर छत्तीसगढ़ अखबार वितरक कल्याण बोर्ड गठित करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौपा। विधानसभा चुनाव के समक्ष भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र के संयोजक विजय बघेल को कोरबा प्रवास के दौरान संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर छत्तीसगढ़ अखबार वितरक कल्याण बोर्ड गठित करने हेतु चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की थी। उसी के संदर्भ में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री लखनलाल देवांगन से मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने मांग की। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ अखबार वितरकों के कल्याण के लिए जल्द से जल्द अखबार वितरक कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए। मंत्री ने आश्वासन दिया कि आपकी मांग को छत्तीसगढ़ शासन के समक्ष रखेंगे। मंत्री से मिलने वालों में प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा, जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू, जय नेताम, लक्ष्मी राठौर, राय सिंह कंवर व दिलीप यादव शामिल थे।

Spread the word