November 23, 2024

पीएचई विभाग के काम में मजदूरों की बजाय जेसीबी से खुदाई

कोरबा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग पीएचई पाइपलाइन बिछाने का काम करवा रहा है। इसी कड़ी में करतला ब्लॉक के ग्राम बरपाली की बस्ती में भी काम हो रहा है। यहां काम करने वाले ठेकेदार बस्ती से पाइपलाइन गुजरने के लिए गड्ढे खुदवा रहा है। इन गड्ढों को खुदवाने का काम जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है।
विभाग के जानकार बताते हैं कि गड्ढा खुदवाने के काम में जेसीबी को लगाया नहीं जा सकता, लेकिन ठेकेदार ने अपनी सुविधा और कम समय में काम करने के लिए जेसीबी से खुदाई करवा दिया है। इसके कारण उक्त क्षेत्र में बिछाए गए बीएसएनएल के केबल तार कट कर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। केबल तार कटने से यहां की दूरसंचार सेवा बाधित हुई है, जिसे लेकर लोगों में नाराजगी व्याप्त है। बता दें कि बहुत सारे कार्यों में जहां कि मजदूरों को रोजगार देने के लिए उनसे काम करना चाहिए, वहां भी मशीनों को काम में लेकर मजदूरों को रोजगार से वंचित किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों और मैदानी जिम्मेदार तकनीकी अधिकारी की कहीं ना कहीं इस तरह के मामलों में उदासीनता से इनकार नहीं किया जा सकता। बहरहाल बीएसएनएल का केबल कटने की जानकारी पीएचई के अधिकारियों को दे दी गई है।

Spread the word