December 25, 2024

गेवरा खदान में चोरी करने घुसा एक चोर सुरक्षा कर्मियों के चढ़ा हत्थे, किया पुलिस के हवाले

0 पांच आरोपी मौके से फरार, तलाश जारी
कोरबा।
एसईसीएल गेवरा ओपन कास्ट कोयला खदान को चारों तरफ घेरा लगाए फेंसिंग तार की चोरों ने चोरी कर ली। सुरक्षा कर्मियों ने मौके से एक आरोपी को वाहन के साथ पकड़ा है। पांच आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि एसईसीएल गेवरा में सुरक्षा उप निरीक्षक के पदस्थ धनाराम सूर्यवंशी एसईसीएल गेवरा ओपन कास्ट कोयला खदान के पास ड्यूटी था। पेट्रोलिंग के दौरान सुरक्षा उप निरीक्षक नंदलाल राय के साथ ग्राम भिलाईबाजार की ओर गया था। सुबह लगभग आठ बजे उसकी नजर खदान के ऊपर फेंसिंग पर पड़ी। लोहा जाली 15 नग नहीं था। कुछ लोग बोलेरो में लोहा जाली को रख रहे थे। सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। सुरक्षाकर्मियों को देखकर आरोपी भाग निकले। इस बीच एक आरोपी पकड़ में आ गया। आरोपी ने अपना नाम मूलचंद चन्द्राकर (40) निवासी गेवरा बस्ती बताया है। मौके से बोलेरो पिकअप में लोहा जाली करीबन आठ नग जब्त किया है। पूछताछ में मूलचंद चन्द्राकर ने भागने वाले साथियों का नाम रवि कुमार सारथी, सम्पत रात्रे, मोरा, पप्पू उर्फ जागेश्वर चन्द्राकर सभी निवासी गेवरा बस्ती कुसमुण्डा व देवी साहू निवासी बांकीमोंगरा का बताया है। उसने बताया कि चोरी का लोहा जाली में से बांकीमोंगरा का कबाड़ी मनोज बंजारे को अभी बिक्री किए हैं। सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया है। चोरी हुए लोहा जाली का वजन लगभग नौ क्विंटल और कीमत 65 हजार रुपये बताई जा रही है।

Spread the word