December 24, 2024

वन विभाग ने पकड़ा अवैध उत्खनन में लगा जेसीबी

कोरबा। कटघोरा वनमंडल के जटगा रेंज के पुटुवा मेरई के जंगल में अवैध उत्खनन करते वन विभाग की टीम ने एक जेसीबी को जब्त किया है। इस मामले में जांच कराई जा रही है।
बताया जाता है कि कक्ष क्रमांक पी 255 में जंगल की जमीन पर अतिक्रमण करने की नीयत से जेसीबी से मिट्टी उत्खनन किया जा रहा था। करीब 5 मीटर ही मिट्टी निकाल पाया था, उसके पहले ही वन अमला मौके पर पहुंच गया। जेसीबी को किसी गफ्फार खान का बताया गया है। रेंजर का कहना है कि मामले में वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। जेसीबी को जब्त कर वन परिसर में रखा गया है। जंगल में गिट्टी और मुरूम का अवैध उत्खनन का मामला पहले भी प्रकाश में आ चुका है, लेकिन यह मामला जमीन में अतिक्रमण का है।

Spread the word