December 24, 2024

कोयला चोरी का भंडाफोड़, 6 आरोपी आए गिरफ्त में

0 तीन ट्रेलर, पोकलेन मशीन सहित डेढ़ करोड़ की मशीनें जब्त
कोरबा।
रेलवे साइडिंग मानिकपुर से कोयला चोरी कर जा रहे तीन ट्रेलर को पुलिस ने पकड़ा है। इसके साथ ही कोयला लोड करने वाली पोकलेन मशीन को भी जब्त किया गया है। मामले में छह आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मिलीभगत से ट्रेलर में कोयला लोड कर निकाला जा रहा था।
मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक अभिनव कांत सिंह की अगुवाई में सिटी कोतवाली एवं मानिकपुर चौकी की टीम ने 21 जनवरी को चोरी के कोयला सहित तीन ट्रेलर को पकड़ा। उस वक्त रेलवे साइडिंग मानिकपुर से पोकलेन एवं ट्रेलर वाहन से योजनाबद्ध तरीके से कोयला चोरी का कार्य किया जा रहा था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई की, तो चंद्रकांत सोनी उर्फ राजा सोनी (40) निवासी मकान नंबर 701 एसईसीएल मानिकपुर चौकी, भूपेन्द्र महंत (25) निवासी आरामशीन आजाद चौक निहारिका, पंकज अजय (36) निवासी मानिकपुर, हरिशंकर सरूता (20) निवासी कपोट नवापारा तहसील पाली, सुनीक्षण कुमार गोंड़ (25) निवासी लाफा पाली तथा गया प्रसाद निर्मलकर (24) निवासी नवापारा कपोट पकड़े गए। पूछताछ में सभी लोगों ने कोयला चोरी करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने धारा 379, 413, 414, 34 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि तीन ट्रेलर में करीबन 2.5 लाख का कोयला समेत तीन ट्रेलर व एक सोल्ड पोकलेन कुल कीमत 1.5 करोड़ को जब्त किया गया है। इस घटना से कई सवाल उठने लगे हैं। आखिर साइडिंग में एसईसीएल की सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद भी कोयला कैसे बाहर निकल रहा था। इसके घटना के पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी है। इतना ही नहीं साइडिंग में पोकलेन मशीन को मालगाड़ी के बैगन में कोयला लोड करना था, तो उल्टे ट्रेलर में कोयला लोड किया जा रहा था।

Spread the word