भू-विस्थापितों का आंदोलन सातवें दिन भी जारी, डटे हुए हैं खदान फेस पर
कोरबा। एसईसीएल दीपका एरिया के माइंस विस्तार से प्रभावित ग्राम पंचायत अमगांव के आश्रित मोहल्ला जोकाहीडबरी, दर्राखांचा के प्रभावितों का सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन से रोजगार, मुआवजा व बसाहट समेत 5 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग है।
धरने पर बैठे भू-विस्थापितों की मानें तो भू-विस्थापितों को उनका अधिकार दिलाने एसईसीएल प्रबंधन गंभीर नहीं है। इस कारण अनिश्चितकालीन धरना जारी है। आने वाले दिनों में भू-विस्थापितों के हित संबंधी मांगें पूरी नहीं होने पर खदानबंदी आंदोलन करने बाध्य होंगे। अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे प्रभावितों का कहना है कि दीपका खदान से प्रभावित जोकाहीडबरी के बचे 91 परिवार के मकानों का मुआवजा भुगतान नहीं किया गया है। पूर्व में जिन्हें इसका भुगतान हुआ है उन्हें 100 प्रतिशत सोलिशियम के भुगतान की मांग है। इसके अलावा दर्राखांचा के परिसंपतियों, मकानों की मुआवजा राशि की जानकारी समेत पावती देने, प्रभावित गांवों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने और बसाहट स्थल नेहरू नगर बतारी में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग शामिल है।