December 24, 2024

टेकराम जनार्दन को मिला राज्य स्तरीय नवाचारी शिक्षक रत्न सम्मान

कोरबा। विकासखंड कटघोरा अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दीपका के टेकराम जनार्दन व्याख्याता भूगोल अपने लगन और सहभागिता से सामुदायिक जनसंपर्क नवाचारी शिक्षा गुणवत्ता पर हमेशा कार्य करते रहते हैं। इसके लिए 28 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में उन्हें राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य से लगभग 700 प्रतिभागी भाग लिए थे। छटनी और स्क्रूटनी कर के सभी शिक्षक का साक्षात्कार लेकर 150 शिक्षक को नवाचारी गतिविधि समूह के द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान केंद्र रायपुर के राज्य परियोजना कार्यालय छत्तीसगढ़ शासन के सहायक संचालक एस. सुधीश, रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा टेकराम जनार्दन व्याख्याता भूगोल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दीपका को राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न से सम्मानित किया गया। टेकराम जनार्दन के सम्मान प्राप्त करने पर भूगोल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कौशिक सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Spread the word