December 23, 2024

बेजा कब्जा पर की गई कार्रवाई, शेष को 4 दिन का अल्टीमेटम

कोरबा। प्रशासन की ओर से बेजा कब्जा करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में प्रशासन की टीम ने पोड़ी-उपरोड़ा क्षेत्र में भी कार्रवाई कर बेजा कब्जाधारियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है।
पोड़ी-उपरोड़ा में नेशनल हाईवे किनारे बने बेजा कब्जा पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। बुलडोजर चलने के पूर्व प्रशासन के साथ पीड़ित परिवार बहसबाजी करते रहे। नायाब तहसीलदार ने बताया कि कार्रवाई के पूर्व नोटिस दिया गया था। इसके बाद भी कब्जा खाली नहीं किया गया। अभी आधे बेजा कब्जा पर कार्रवाई की गई है। आगामी चार दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके बाद भी कब्जा खाली नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर राजस्व विभाग व बांगो पुलिस की टीम मौजूद रही।

Spread the word