December 23, 2024

ढेलवाडीह क्षेत्र के क्षतिग्रस्त तीन खंभे का किया गया सुधार

कोरबा। खरमोरा के पास स्थित ग्राम ढेलवाडीह क्षेत्र में एक अज्ञात भारी वाहन ने तीन खंभे को ठोकर मार दिया। तीनों खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। इससे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसकी जानकारी विद्युत विभाग को दी गई। विभागीय कर्मचारी दो दिन बाद मौके पर पहुंचे। सोमवार को विभागीय कर्मचारियों ने तीनों खंभे बदलने का काम देर शाम तक जारी रहा। इसके अलावा विभाग को हजारों रुपये के नुकसान हुए हैं। बताया जा रहा है कि ढेलवाडीह से नकटीखार मार्ग काफी संकरा है।

Spread the word