December 24, 2024

एसईसीएल की कोयला उत्पादन की रफ्तार में हुआ इजाफा

कोरबा। एसईसीएल का डेली कोल प्रोडक्शन का टारगेट 6 लाख 92 हजार टन है। इस लक्ष्य के मुकाबले कोल कंपनी ने 6 लाख 91 हजार टन कोयला उत्पादन किया है। पिछले साल की तुलना में चालू वित्त वर्ष के बीते 9 महीनों में कोयला उत्पादन, डिस्पैच व ओबीआर में ग्रोथ हासिल किया है।
एसईसीएल को 197 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला हुआ है। वित्तीय वर्ष के 9 महीनों में एसईसीएल ने कोयला उत्पादन, डिस्पैच व ओबीआर में ऐतिहासिक प्रदर्शन दर्ज किया है। अप्रैल से दिसंबर 2023 तक कंपनी ने कोयला उत्पादन में गत वर्ष की तुलना में 16.51 मिलियन टन और डिस्पैच में 17.05 मिलियन टन की बढ़ोत्तरी दर्ज की है, वहीं ओबीआर में गत वर्ष की तुलना में रिकॉर्ड 59.43 मिलियन क्यूबिक मीटर की बढ़ोत्तरी के कारण अब तक 265.24 मिलियन क्यूबिक मीटर ओवरबर्डन का रिमूवल कर लिया है।
यहां बताना होगा कि कोयले के ऊपर मिट्टी की परत को हटाने के बाद ही कोयला निकाला जा सकता है। ऐसे में ओबीआर में बेहतर रिकॉर्ड कायम होने से आने वाले दिनों में बेहतर कोयला उत्पादन हो पाएगा। चूंकि अब ढाई महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। ऐसे में कोयला उत्पादन लक्ष्य को पाने खुली खदानों के लिए माइन प्लान भी तैयार किया गया है।

Spread the word