December 23, 2024

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपका के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए सुजीत सिंह

कोरबा (दीपका)। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपका में सुजीत सिंह को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
विधायक द्वारा इस संबंध में जारी नियुक्ति पत्र के अनुसार प्रतिनिधि सुजीत सिंह को निर्देश दिया है कि वे भारतीय जनता पार्टी के अन्य सदस्यों के सामंजस्य से जनसमस्या, विकास कार्यों सहित अन्य समस्याओं के संबंध में प्रस्ताव बना कर समय-समय पर उन्हें दूर करवाने आवश्यक पहल करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी तथा केंद्र और राज्य सरकार की जनोपयोगी योजनाओं से छात्र-छात्राएं और शिक्षकों के साथ आम जनमानस को लाभान्वित कर भूमिका निभाएंगे।

Spread the word