January 15, 2025

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशासन इलेवन एवं नागरिक इलेवन के बीच खेला गया सद्भावना मैच

0 सुपर ओवर में प्रशासन इलेवन ने हासिल की जीत
कोरबा।
26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व द्वारा सद्भावना मैच का आयोजन किया गया। इसमें प्रशासन इलेवन एवं नागरिक इलेवन दोनों टीमों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच सीएसईबी के ग्राउंड में खेला गया।
इस अवसर पर कोरबा के कलेक्टर अजीत बसंत एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, कोरबा पूर्व संयंत्र के मुखिया डॉ. हेमंत सचदेव, मुख्य रसायनज्ञ एवं सह वरिष्ठ कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिदार एवं जिला प्रशासन की ओर से एवं पुलिस प्रशासन की ओर से अधिक संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। क्रिकेट का मैच कुल 10 ओवर का रखा गया। नागरिक इलेवन ने टॉस जीतकर फिल्डींग का निर्णय लिया। प्रशासन इलेवन की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में 114 रन का लक्ष्य रखा गया। नागरिक इलेवन ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 113 रन बनाकर मैच को रोमांचक बनाकर ड्रा किया। उस स्थिति में निर्णायकों ने सुपर ओवर का निर्णय लिया। इसमें प्रशासन इलेवन के जितेंद्र शुक्ला एवं दीनू पटेल के शानदार खेल से जीत हासिल कर सभी को अचंभित किया। मैन ऑफ द मैच प्रशासन इलेवन की ओर से पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, बेस्ट फिल्डींग का खिताब प्रशासन इलेवन कोरबा के कप्तान कलेक्टर अजीत बसंत को मिला। बेस्ट बॉलर नागरिक इलेवन के नागेश को मिला। नागरिक इलेवन के कप्तान का दायित्व डॉ. राजीव सिंह ने निर्वहन किया। मैच में निर्णायक इंपायर की भूमिका सरोज राठौर एवं संतोष सिंह एवं मैच में स्कोरर के रूप में एस.के. डेविड एवं चंद्रशेखर जयसवाल ने की। मंच का संचालन घनश्याम साहू, पवनदास एवं रविंद्र साहू (कोरबा पश्चिम) ने संयुक्त रूप से किया। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ कल्याण अधिकारी सह मुख्य रसायनज्ञ गोवर्धन सिदार ने किया।

Spread the word