छंटनी के खिलाफ आक्रोशित एनटीपीसी के ठेका कामगारों ने किया प्रदर्शन
कोरबा। जिले के खदान अथवा औद्योगिक संस्थानों में मजदूरों का शोषण अब आम हो गई है। इस स्थिति में मजदूर स्वयं अपनी समस्याओं से निपटने अब मैदान में उतरने लगे हैं। ताजा मामला जिले नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) कोरबा का है, जहां गुरुवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में ठेका मजदूरों ने काम बंद हड़ताल शुरू कर दिया है। मजदूरों का आरोप है ठेका कंपनी द्वारा लगभग सैकड़ों पुराने ठेका मजदूरों को काम से निकाल दिया गया है, जिससे नाराज साथी मजदूरों ने एनटीपीसी के दोनों मुख्य गेट जाम कर दिया।
एनटीपीसी कंपनी में नियोजित ठेका फर्म द्वारा कर्मियों को निकाले जाने की बात सामने आ रही है, जिसे लेकर साथी कर्मियों आक्रोश भड़क उठा। गुरुवार सुबह से ही कर्मचारियों ने गेट के पास प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शन के कारण गेट से आना-जाना प्रभावित हो गया। मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई थी। फिलहाल प्रबंधन की ओर से मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।