December 23, 2024

विधायक फूलसिंह राठिया ने की प्रतिनिधियों की नियुक्ति

कोरबा। रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने अपने प्रतिनिधियों की दूसरी सूची जारी की है, जिसमें अलग-अलग विभागों का प्रतिनिधित्व दिया गया है।
त्रिवेणी राठिया को महिला एवं बाल विकास विभाग, मानसिंह राठिया को वन विभाग, गोपीलाल सारथी को खनिज विभाग, खोलबहरा रत्नायका को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सम्मेलाल जगत को आवास व पर्यावरण विभाग, संजय आदिले को सहकारिता विभाग, शांति रूपरूप महंत को लोक स्वास्थ्य, इब्राहिम फारूकी को गृह एवं जेल विभाग, आशीष गांगुली को लोक निर्माण विभाग, रोशन खांडे को श्रम एवं उद्योग विभाग, शिवम राय को उच्च शिक्षा विभाग, बुधवान सिंह तंवर को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व पर्यटन, चंद्रशेखर बिंझवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, गोपाल प्रसाद बरेठ को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग, ताम्रध्वज ऋषभ देव को खेलकूद एवं युवा कल्याण, बीरूलाल को तकनीकी शिक्षा व रोजगार, दरूराम मरार को समाज कल्याण विभाग और बिसाहू पटेल को आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक विकास विभाग को प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

Spread the word