December 23, 2024

लिम्हागढ़ ने जीती राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा, सेंदरीपाली रही उपविजेता

कोरबा (पाली)। पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धौराभांठा पाली में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि वनवासी कल्याण आश्रम अध्यक्ष रघुराज सिंह उइके थे। प्रतियोगिता की विजेता टीम लिम्हागढ़ को प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपये व शील्ड मुख्य अतिथि ने प्रदान किया। उपविजेता सेंदरीपाली को द्वितीय पुरस्कार 7 हजार रुपये व शील्ड सरपंच पंचराम जगत के हाथों दिया गया।
मुख्य अतिथि रघुराज सिंह उइके ने कहा कि कबड्डी खेल को आगे बढ़ाने हमारे खिलाड़ियों से बहुत उम्मीद है। हम चाहते कि आप आगे बढ़ें और राष्ट्रीय स्तर तक जीत का सफर तय करें। इस अवसर पर दिलीप पटेल, यदुराज राठौर, श्रवण यादव, पप्पू राठौर, विष्णु पटेल, नंदकुमार खुशरो आदि मौजूद रहे।

Spread the word