November 7, 2024

कृष्णा नगर शासकीय स्कूल में मां सरस्वती के साथ माता-पिता की हुई पूजा

कोरबा। प्रदेश के स्कूलों में वैलेंटाइन डे के दिन परिजनों की पूजा की गई। शिक्षा विभाग के आदेश मुताबिक सभी सरकारी स्कूल में मां सरस्वती की पूजा के साथ मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। बच्चों में उत्साह नजर आया। वहीं, पैरेंट्स ने सरकार के इस पहल की तारीफ की।
दीपका के कृष्णा नगर स्थित सरकारी स्कूल में छात्र अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे थे। पहले सभी ने सरस्वती पूजा की, फिर बच्चों ने अपने परिजनों को तिलक लगाया और आरती कर उनका आशीर्वाद लिया। परिजनों ने कहा कि मातृ-पितृ दिवस की शुरुआत की गई, यह एक अच्छी पहल है। बच्चों को स्कूल में इस बारे में सिखाया जा रहा है। ऐसा करने से बच्चों को अच्छे संस्कार भी मिलेंगे और वह घर में भी अपने माता-पिता के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे। शाला के संकुल समन्वयक भवदीप दुबे ने बताया कि 14 फरवरी का दिन हमारे स्कूल के लिए बहुत खास रहा। पहले मां सरस्वती की पूजा हुई। भगवान के बाद जो हमारे दूसरे भगवान माता-पिता होते हैं। बच्चों के द्वारा आरती और तिलक किया गया और उनकी वंदना की गई। यह बहुत अच्छा कार्य है। बच्चे धीरे-धीरे अपनी संस्कृति और सभ्यता को भूलते जा रहे थे। हम उन्हें उसे याद दिलाने का काम करते हैं कि माता-पिता ही असली भगवान हैं और उनकी आज्ञा का पालन करते हुए बच्चे अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राएं सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Spread the word