March 17, 2025

स्काउट-गाइड के छात्रों ने दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनने किया जागरूक

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपका में यातायात सुरक्षा पखवाड़ा के तहत विद्यालय के स्काउट-गाइड के बच्चों ने दीपका चौक पर नागरिकों को जागरूक किया। बिना हेलमेट के बाइक चालकों को चेतावनी देते हुए उन्हें हेलमेट पहनने और तीन सवारी नहीं करने की सलाह दी। जो व्यक्ति हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे थे उन्हें पेन देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभारी प्राचार्य व गाइड आशा लता कौशिक, रोवर प्रभारी टीआर जनार्दन और विद्यालय के स्काउट-गाइड के बच्चों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

Spread the word