December 26, 2024

सराईपाली में अखण्ड नवधा रामायण महायज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम बोईदा के सराईपाली में श्री अखंड नवधा रामायण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। 14 फरवरी को प्रारंभ हुए श्री अखण्ड नवधा रामायण में आचार्य सरयू प्रसाद तिवारी कथा वाचन कर रहे हैं। कथा का श्रवण एवं मानस गायन को सुनने के लिए गांव सहित आसपास क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। नवधा रामायण प्रारंभ होने से गांव में माहौल भक्तिमय हो गया है।
इस मौके पर समिति अध्यक्ष रामाधारी पटेल, जनाराम पटेल, बोधीराम पटेल, मनोज पटेल, श्रवण पटेल, जोधी राम पटेल, बालक राम, रवि, खम्हन, रिंकु, मोतीलाल पटेल, चंद्रभान, गुलाब, संतोष, जगदीश, लक्की यादव, तेजराम, कालिका, सनत सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Spread the word