December 23, 2024

कुसमुंडा पुलिस ने खदान से डीजल चुरा रहे एक चोर को पकड़ा

0 बोलेरो कैंपर में भरा 1450 लीटर डीजल जब्त
कोरबा।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर मातहत अफसरों ने अवैध कारोबार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कुसमुंडा पुलिस ने डीजल चोरों पर कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो कैंपर में भरा 1450 लीटर डीजल और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी किशन सारथी पिता लक्ष्मीनारायण सारथी (21) साकिन कोटवार मोहल्ला बरपाली को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कबाड़ के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी कुसमुंडा द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ डीजल चोरों पर ताबड़तोड कार्रवाई की गई। इस कड़ी ने रामकुमार यादव ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 फरवरी को कुसमुंडा परियोजना अंतर्गत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कोल स्टॉक नंबर 28 में खड़े 2 डंपर से लगभग 1500 लीटर डीजल चोरी कर ले गये हैं। सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल क्षेत्र में घेराबंदी की गई तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए एसईसीएल कुसमुंडा खदान में जाकर पतासाजी की गई। इस दौरान खदान के अंदर बरकुटा फेस के पास एक मिनी टेंकर बोलेरो कैंपर क्र. सीजी 10 एएल 5235 संदिग्ध हालत में क्षतिग्रस्त हालत में खड़ा दिखा, जिसमें चालक किशन सारथी मिला। कैंपर में 1450 लीटर डीजल भरा मिला। उक्त डीजल के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त डीजल को चोरी कर ले जाना बताया। उक्त डीजल को मय कैंपर वाहन को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के खिलाफ धारा 379 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी किशन सारथी के द्वारा बताये गये अन्य आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।

Spread the word