December 23, 2024

जन समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे भाकपा के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा

कोरबा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने दोपहर 1 बजे कामरेड नवरंग लाल के घर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दोपहर 3.30 बजे साथियों के साथ घंटाघर में अंबेडकर को माल्यार्पण किया। तत्पश्चात शाम 4 बजे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे।
कामरेड वर्मा ने कहा कि कोरोना काल के बाद से लगातार कोरबा एवं राज्य स्तरीय मुद्दों को पार्टी द्वारा प्रमुखता से उठाया जा रहा है, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आज आम जनता के मुद्दे जैसे कोरबा को प्रदूषण मुक्त करना, कोरबा के सभी तालाबों की साफ सफाई एवं पानी भराव की व्यवस्था, नगर निगम के सफाई कर्मी एवं कचरा उठाने वाले को न्यूनतम मजदूरी एवं सामाजिक सुरक्षा तत्काल दिया जाए,भू-विस्थापितों को नौकरी मुआवजा पुनर्वास, सभी वार्डों में पीने का पानी की व्यवस्था, सड़क, बिजली, नाली, साफ सफाई, बालको कंपनी में महिला-पुरुषों की उपेक्षा, रोड डामरीकरण एवं रोड निर्माण में गुणवत्ता की जांच, किसानों की जमीन का अधिग्रहण का मुआवजा, रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आशा कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना, छत्तीसगढ़ राज्य के उद्योगों में आउटसोर्स बंद करना एवं उसमें लगे कर्मचारियों को नियमित करना, ईएसआईसी हॉस्पिटल को सर्व सुविधायुक्त करना, निराश्रित एवं वृद्धा पेंशन 3000 रुपये करना एवं समय से देना सुनिश्चित करना, छत्तीसगढ़ राज्य में न्यूनतम मजदूरी 26000 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए, कोरबा-रायगढ़ इंटरसिटी, हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस, पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस, रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस, कोरबा से अंबिकापुर तक रेल मार्ग एवं विभिन्न मुद्दों को लेकर कामरेड पवन कुमार वर्मा शुक्रवार 16 फरवरी 2024 से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बैठे हैं।

कामरेड वर्मा ने साथियों से अपील की है कि इस आंदोलन को आप सब पूर्ण सहयोग करें। कामरेड राम मूर्ति दुबे ने कहा कि कामरेड नवरंग लाल एक साहसी, निडर, क्रांतिकारी कामरेड थे। मजदूर, किसानों, दलित, पिछड़ा, आदिवासी के लिए लगातार संघर्ष करते रहे। उनका संघर्ष नई पीढ़ी को ऊर्जा प्रदान करने का सर्वदा प्रेरित करता रहेगा। कामरेड वर्मा के साथ एनके दास, रेवत प्रसाद मिश्रा, अजीत जैन, राकेश शर्मा, केपी डडसेना, मुद्रिका तांती, आसमती यादव, उषा देवी, पुष्पा शुक्ला, रीमा तिवारी, लक्ष्मी शुक्ला, जरीना खातून, मनीराम खंडे, तबरेज अहमद, वकील राम, रामू केवट, अखिलेश यादव, अजय यादव, रंजीत भारती, सुबोध यादव मौजूद रहे।

Spread the word