January 13, 2025

राज्य सेवा परीक्षा का मॉडल उत्तर जारी, दावा-आपत्ति के लिए 27 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन

कोरबा। राज्य सेवा परीक्षा-2023 के तहत प्रीलिम्स 11 फरवरी को हुई थी। सीजीपीएससी की ओर से शुक्रवार को इसके मॉडल उत्तर जारी किए गए। सामान्य अध्ययन के पेपर में पूछे गए सवाल जैसे, छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा जिला कौन सा है, छत्तीसगढ़ राज्य कितने राज्यों को छूता है। ऐसे ही करीब पांच सवालों के मॉडल उत्तर पर आपत्ति आ सकती है। मॉडल उत्तर जारी होने के बाद उम्मीदवारों ने बताया कि मॉडल उत्तर में कुछ सवालों के ऐसे जवाब लिए गए हैं जो सही नहीं है। इसलिए आपत्ति के लिए आवेदन किया जाएगा। सामान्य अध्ययन का पेपर कुल 200 नंबर का है। इसमें 100 सवाल पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। इस तरह से पांच प्रश्न कुल 10 अंक के हैं। इसमें गलती से नुकसान हो सकता है। उधर, मॉडल उत्तर पर दावा-आपत्ति के लिए 27 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि राज्य सेवा परीक्षा कुल 242 पदों के लिए हो रही है। प्रारंभिक परीक्षा के लिए करीब डेढ़ लाख छात्रों ने फॉर्म भरा था। सीजीपीएससी की परीक्षाओं के लिए आवेदन फ्री है, लेकिन दावा-आपत्ति पर आवेदन के लिए शुल्क देना होगा। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति के लिए 50 रुपये निर्धारित है। इसे लेकर अभ्यिर्थयों का कहना है कि जब एग्जाम फॉर्म के लिए कोई शुल्क नहीं है तो फिर दावा-आपत्ति के लिए क्यों? इसके आवेदन की फीस भी माफ होनी चाहिए। एक्सपर्ट का कहना है कि जिन मॉडल उत्तर पर सवाल उठ रहे हैं, उस पर आयोग को विचार कर छात्रों की समस्या का समाधान करना चाहिए। प्रश्न विगत वर्षों की अपेक्षा उतने त्रुटिपूर्ण नहीं थे, परंतु उत्तरों की विसंगतियों को दूर करना उचित होगा क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों के लिये दशमलव के अंक भी उनके भविष्य का निर्धारण करते हैं।

Spread the word