December 23, 2024

कनौजिया राठौर के सामाजिक मिलन समारोह में शामिल हुए उद्योग श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन

0 सामाजिक लोगों की समस्या पर की चर्चा, तत्काल निवारण हेतु विभिन्न विभागों को किया निर्देशित
कोरबा।
रविवार को कनौजिया राठौर सामुदायिक भवन में सामाजिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन शामिल हुए। मंत्री ने सामाजिक लोगों की समस्या पर चर्चा की एवं तत्काल निवारण हेतु विभिन्न विभागों को निर्देशित किया। साथ ही साथ समाज के उत्थान एवं आवश्यकता को देखते हुए सामाजिक भवन के लिए राशि स्वीकृत की।

मंत्री लखनलाल ने आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के लिए 400 का संकल्प दिलाया और लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय को कोरबा विधानसभा सभा क्षेत्र से 45 हजार वोटों से बढ़त दिलाकर देश में सुशासन का मान रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिक्षेत्रीय अध्यक्ष नंद किशोर साव, विशिष्ट अतिथि सीताराम राठौर अध्यक्ष रूमगड़ा इकाई, वार्ड पार्षद नरेंद्र देवांगन, अनिता यादव, परिक्षेत्रीय सचिव विजय कुमार राठौर, परिक्षेत्रीय कोषाध्यक्ष चेतन कुमार राठौर, उर्मिला राठौर, उधो लाल राठौर, नानक राठौर, विजय राठौर (दीपका), छत लाल राठौर, जयकुमार राठौर, हरीश राठौर, गोविंद राठौर, सीताराम राठौर, बाबूलाल राठौर, हुनेश्वर राठौर, शकुंतला राठौर, संध्या राठौर, सुशीला राठौर, जानकी राठौर की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हीरासाय, परमानंद, संतोष, आत्माराम, युवराज, राजेश, सुनील हरप्रसाद, नरेश, कन्हैया, शैलेंद्र, मनीष, भूपेंद्र, संतोष, प्रदीप आदि का विशेष योगदान रहा।

Spread the word