November 22, 2024

लापरवाही से होती हैं दुर्घटनाएं, इससे बचें : बंजारा

0 मड़वा विद्युत संयंत्र में राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह में हुए विविध कार्यक्रम
जांजगीर।
लापरवाही व अति उत्साह के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। इसे रोकने के लिए हर व्यक्ति को सजग रहने की जरूरत है। समय पर अपने कार्यों को पूरा करें, ताकि किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचा जा सके। इससे दुर्घटनाएं रूकेंगी। यह विचार राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने व्यक्त किए।
अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा में 4 से 10 मार्च तक राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह मनाया गया। राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा, कार्यक्रम के अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव एवं आरके साव की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा कि विद्युत संयंत्र का संरक्षा विभाग लगातार कर्मचारियों एवं श्रमिकों के बीच जागरूकता पैदा कर रहा है। विभाग से मिलने वाली जानकारियों का उपयोग कर संभावित दुर्घटना को टाला जा सकता है। अधीक्षण अभियंता (संरक्षा) एन. साहा के समन्वय में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2024 के लिए संरक्षा थीम ईएसजी उत्कृष्टता के लिए सुरक्षा नेतृत्व पर ध्यान दें रखी गई है। ईएसजी से यहां अर्थ पर्यावरण, सामाजिक और सुशासन से है।
पूरे सप्ताह कार्यपालन अभियंता (संरक्षा) नरेंद्र कुमार देवांगन, सहायक अभियंता विजय कुमार बर्मन एवं रीना धुरंधर द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों को संपादित कराया गया। इनमें मॉकड्रिल, सुरक्षा जागरूकता व्याख्यान, सुरक्षा उपकरणों का प्रदर्शन, नारा एवं निबंध प्रतियोगिता शामिल हैं। विजयी प्रतिभागियों को कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा एवं अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। इनमें संजय बरेठ, चंद्रकांत वर्मा, संतोष सोनी, हेमंत खरे एवं इंदु खलखो शामिल हैं। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता आरके नायक, वीके सिंह, धमेंद्र बंजारे, एनके घृतलहरे, जनसंपर्क अधिकारी बसंत शाहजीत समेत बड़ी संख्या में विभिन्न वृत्तों के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता एवं अधिकारी-कर्मचारी एवं श्रमिक उपस्थित रहे।

Spread the word